बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में एक युवक से बैंकिंग सर्विस के नाम पर 81 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी की जानकारी के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि मोहल्ला शेख सराय के रहने वाले पुनीत सिंघल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 15 नवंबर 2024 को उनके पास एक कॉल आई जिसमें बैंकिंग सर्विस चालू करने की बात कही गई। पीड़ित द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने धमकाते हुए कहां की बैंकिंग सर्विस चालू नहीं की गई तो खाते से धनराशि कट जाएगी। इसके बाद पीड़ित ने 18 नवंबर 2024 को खाते की जांच की तो पता चला कि खाते से 80 हजार रुपए कट गए थे और दो फोनो में 352 रुपए के रिचार्ज हुए थे। साथ ही 802 रुपए का एक रिचार्ज किया गया था जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।