बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेलिया के रहने वाले रियाजुद्दीन ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर बेटी को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान 12 मार्च से पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती है।
आपको बता दें कि गांव खेलिया निवासी रियाजुद्दीन की बेटी को 12 मार्च से उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हुई थी जिससे उसके पिता ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पिता ने बताया कि नाईट ड्यूटी के वक्त स्टाफ ने मरीज को इंजेक्शन दिया। सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर आया तो इंजेक्शन लगाने की बात कहीं। वहीं मुस्कान के पिता ने इंजेक्शन चेक किया तो फरवरी 2025 एक्पायरी डेट का था। मामले में जिला अस्पताल के सीएमओ डा. प्रदीप कुमार राणा ने मरीज के पिता से बात की ओर जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने लापरवाही करने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का आरोप
RELATED ARTICLES