बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बैट-एक्स एनर्जीस कंपनी में ट्रायल के दौरान हुए गैस रिसाव के कारण दो कामगारों की मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि यूपीएसआईडीसी के दस्तावेजों में बैट एक्स एनर्जीज़ के प्लाट पर डाइंग एंड ब्लीचिंग यूनिट का संचालन होना दर्ज है। जिलाधिकारी श्रुति ने मामले में हादसे की जांच के लिए एडीएम प्रशासन को जांच अधिकारी नामित किया है। 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की भी बात सामने आई है। ज्ञात हो कि 21 जनवरी को क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के कारण दो कामगारों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि प्लॉट के मालिक ने फैक्ट्री मालिक को जमीन किराए पर दी हुई थी इसके लिए यूपीएसआईडीसी से कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी जबकि किराए पर जमीन देने से पहले लेवी शुल्क जमा करना अनिवार्य हैं। शुल्क के साथ अनुमति लेनी भी आवश्यक होती है। बैट्री रीसाइकलिंग फैक्ट्री यहां चल रही थी जबकि यहां पर डाइंग एंड ब्लीचिंग यूनिट का संचालन होना दर्ज है। ऐसे में फैक्ट्री संचालक तथा प्लॉट मालिक फरार है जिन पर जल्द ही गाज गिर सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि बिना एनओसी के इस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।