बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा):जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अहमदगढ़ रोड पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पशु व्यापारियों की कार को ओवरटेक कर उनसे हथियारों के बल पर 15 लाख 72 हजार की नकदी लूट ली। सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शनिवार को दिन निकलते हुई लूट की घटना से पुलिस महकम में हड़कंप मच गया।
पहासू के मोहल्ला काजी खेल निवासी पशु व्यापारी नसरू व नाजिम और दो अन्य व्यापारी कार से गंगा पार जीनामयी की पशु पैठ में पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे से आतंकित कर गाड़ी में रखा रुपयों से भरा थैला लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था। व्यापारियों का कहना है कि बैग में 15.72 लाख रुपए रखे थे जिन्हें बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।