बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव गंगावली माजरा बंजारा नगला में फर्जीवाड़ा कर जमीन नाम कराने का मामला सामने आया है जिसके बाद दबंगों ने एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि फर्जीवाड़ा कर जमीन को अपनी बहन के नाम कर दिया जिसके विरोध में पीड़ित ने आपत्ति जताई थी। इसी को लेकर दबंगों ने दंपत्ति के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।