बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को गैंगस्टर में वांछित चल रहे एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर/गैंगस्टर है। आरोपी योगी उर्फ योगेंद्र पुत्र भगवत स्वरूप शर्मा निवासी गांव मुनी थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।