बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के तेलियाघाट निवासी युवक के साथ शनिवार को दो युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि मामला शनिवार का है जब तेलियाघाट का रहने वाला अमित शनिवार की शाम बाइक पर सवार होकर सिकंदराबाद मार्ग पर गया हुआ था। तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे रोक लिया और मारपिटाई करने लगे। पीड़ित अमित द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की।