बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के अंतर्गत गांव पंडरावल के बाहर आम के पेड़ से सोमवार को युवक-युवती का शव लटका मिला। दोनों के शवों को देख गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकार (सीओ) ने बताया कि सुबह थाना छतारी पर एक सूचना प्राप्त हुई कि गांव पंडरावल के बाहर आम के पेड़ से एक युवक और युवती का शव लटका हुआ है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, युवक की उम्र 25 वर्ष व युवती की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।