दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद
बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के किला रोड के रहने वाले दो पक्षों में दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों तरफ से तीन लोग चोटिल हो गए। परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में इलाज कराया है।
आपको बता दें कि जनपद बुलंदशहर थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के किला रोड निवासी सुरेश ने पड़ोसी महिपाल को दो हजार रुपए उधार दिए थे। आरोप है कि महिपाल और पड़ोसी सुरेश की पहले भी कई बार कहासुनी व मारपीट हो चुकी है। मामला शुक्रवार की शाम का है फिर से दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें सुरेश व उसका भाई महेश और दूसरे पक्ष से महिपाल को चोट आई। शोर सुनकर मोहल्ले वासी एकत्र हो गए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है।