बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र के गांव मंशागढ़ी नांगलिया का रहने वाला एक पांच वर्षीय बच्चा मंदिर के पास खेल रहा था तभी एक युवक ने बच्चें से कुछ कह दिया जिसके बाद मामला इतना गंभीर हो गया कि आरोपियों ने पीड़ितों के घेर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आपको बता दें कि मंशागढ़ी नांगलिया के रहने वाले विष्णु सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि 11 मार्च को उसका पांच वर्षीय पुत्र आयुष मंदिर के पास खेल रहा था तभी आयुष से गांव के ही रहने वाले राहुल ने कुछ कह दिया जिसके बाद बच्चों ने उसे बात का जवाब दिया। इस दौरान आरोपी आग बबूला हो गया और उसने अपने पिता सुधीर, भांजे विपिन व गोलू को लेकर पीड़ित के घेर में घुस गया। चारों ने परिजनों के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की शिकायत देते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।