बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को सरस्वती इंटर कॉलेज में खेल कुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रधानाचार्य और खिलाड़ियों के साथ मारपिटाई की। मामले में पीड़ित ने थाने में 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बुलंदशहर के थाना पहासू में स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में सोमवार को खेल कुंभ का आयोजन किया गया था इस दौरान कुछ शरारती तत्व उपद्रव मचाने लगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आयुष राघव ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व ने बिना किसी कारण के हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें बाहर जाने के लिए बोल दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद उपद्रवी स्कूल में आए और हंगामा करते हुए प्रधानाचार्य के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि भोला, प्रियांशु, कुनाल, डब्बू, शेरा, मनीष, सजा, अनुज, गगन, रोहित व मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।