बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर की पुलिस ने छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 21.992 किलोग्राम गांजा, 3100 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रफीक पुत्र मौ. इकबाल निवासी मौ. मजीदपुर गली नंबर 05 मदमी मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़, सन्नो पत्नी वाहिद निवासी मर्दानो वाली गली फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर, शाहिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव शिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ। (वर्तमान पता कोटला टंकी के पास थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़), शहजाद पुत्र जावेद निवासी गांव तोड़ी बिश्वा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, वाहिद पुत्र सईद निवासी मनिहारों वाला कुआं मोहल्ला मुगलसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर व रवि उर्फ बॉबी निवासी गांव रिझौड़ा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। अभियुक्ता सन्नो पर जनपद बुलंदशहर में नौ मुकदमे पंजीकृत है, अभियुक्त वाहिद पर जनपद बुलंदशहर में चार मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त रवि उर्फ बॉबी पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त शहजाद पर जनपद बुलंदशहर का गाजियाबाद में दो मुकदमे दर्ज हैं तथा अभियुक्त रफीक पर जनपद हापुड़ व बुलंदशहर में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।