बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद परिसर में खड़े सीजशुदा 147 वाहनों का निस्तारण सोमवार को नीलामी के जरिए कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह व नायब तहसीलदार अंकित कुमार के निर्देशन में सोमवार को थाना परिसर में एमवी एक्ट/लावारिस खड़े 131 दो पहिया, 15 चार पहिया व एक आयशर केंटर (कुल-147 वाहन) वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 09 लाख 26 हजार रुपए लगायी गयी।