बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोर के कब्जे से पुलिस को शत-प्रतिशत सामान व अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि मामला 21 जनवरी की रात का है जब गांव पूटीर कला में एक घेर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और घेर में रखा सामान चोरी कर ले गए। थाना अहमदगढ़ की पुलिस ने घेर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए सोमवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस को 49 किलो गेहूं, 500 ग्राम तांबे का तार, 18 एल.ई.डी बल्ब, दो छत के पंखे बिना ब्लैड, एक पुरानी समर की मोटर, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नारायण पुत्र खचेड़ू सिंह निवासी गांव पूठरी कला थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।