बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में मंगलवार की रात गांगरौल रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक 35 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव की हालत इतनी खराब थी कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि खुर्जा जंक्शन जीआरपी प्रभारी मोनू आर्य ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं जिससे उनकी पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं। जीआरपी ने स्थानीय थानों और आसपास के गांवों में भी मृतक के बारे में सूचना भेज दी है ताकि कोई व्यक्ति उसे पहचान सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।