बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला मुरारीनगर के रहने वाले 48 वर्षीय सीपी कुमार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। तत्काल उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि थाना खुर्जा के मोहल्ला मुरारीनगर निवासी 48 वर्षीय सीपी कुमार मंगलवार की शाम को नगर के एक मोहल्ला देवीपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे। जहां से देर शाम लौटते वक्त जैसे ही वह चांदपुर रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर मेडिकल सेंटर दिल्ली में भर्ती कराया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सीपी कुमार एक कंपनी में सेल्समैन थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।