बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अहार बाईपास के निकट स्थित हार्डवेयर की दुकान से चोरी हुए तांबे के तारों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान से चोरों ने 1.90 लाख रुपए के तांबे के तार को चोरी किया था। आपको बता दें कि मामला तीन मार्च का है। जब चोरों ने अहार बाईपास के निकट स्थित राणा हार्डवेयर की दुकान के बराबर में खाली प्लॉट से ताँबे के तार चोरी किया था जिनकी कीमत 1.90 लाख रुपए बताई जा रही थी। इसके बाद हार्डवेयर संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मोहल्ला न्यू पाठक के रहने वाले साबिर को चोरी के माल व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान साबिर निवासी मोहल्ला न्यू पाठक के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।