बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह सड़कों पर कोहरा छाने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दृश्यता पर काफी असर पड़ा जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार भी रुकी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। जबकि दोपहर होते-होते निकली खिलखिलाती धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। संभावना है कि शनिवार से सोमवार तक बादल छाने की उम्मीद है।