बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी स्थित मोहल्ला जगदीश पुरी, गांधी गंज में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। हालात यह हैं कि बंदर कभी भी हमलावर हो जाते हैं, जमकर उत्पात मचाते हैं। आवारा कुत्तों और बंदरों की वजह से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं लेकिन अभी तक स्थाई समाधान न निकलने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सिर्फ इन मोहल्ले में ही नहीं बल्कि अन्य बाजारों और पूरे गुलावठी में बंदरों का भी जबरदस्त आतंक है। बंदरों के आतंक की वजह से दुकानदारों को काफी ज्यादा परेशानी होती है। हालात यह बन जाते हैं कि दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाते हैं। लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की लेकिन अभी तक इस दिशा में कार्य नहीं हुआ जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर कभी भी हमला कर देते हैं। छत पर बैठना भी दूभर हो गया है। बंदरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। सुबह व रात के समय बंदरों के झुंड की वजह से लोग मजबूरन घरों में कैद रहते हैं।