बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा में रविवार की देर रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बना लिया। दोनों घरों से लाखों रुपए के आभूषण व नकदी चुरा ली। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि गांव कोटा के रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की देर रात वह और उनके परिवार के लोग कमरों में सो रहे थे। देर रात चोर उनके मकान में घुस आए। इस दौरान चोरों ने कमरे में संदूको के ताले तोड़कर दो लाख रुपए नकद, सोने का हार और सोने की चेन चोरी कर लिए। बक्से से करीब चार हजार रुपए नकद भी चुरा लिए। वहीं चोर पड़ोसी मधु देवी के घर में भी दाखिल हुए और सोने के कुंडल चोरी कर फरार हो गए। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण व नकदी चोरी
RELATED ARTICLES