बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाईवे पर स्थित एचपी कंपनी पेट्रोल पंप के मैनेजर की बुधवार की देर रात दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों के फोटो जारी करते हुए 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मामला बुधवार की देर रात का है। जब दो बाइक सवार बदमाश जेवर-स्टेट हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद बोतल में पेट्रोल डालने के लिए कहा। जब सेल्समैन ने मना कर दिया तो वह मैनेजर से पूछने गए। मैनेजर ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपियों ने मैनेजर पर तबातोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में पेट्रोल पंप मैनेजर 30 वर्षीय राजू शर्मा की मौत हो गई। आरोपियों की पहचान पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी से कर ली गई थी। अब उनकी धर पकड़ के लिए 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या करने वाले आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
RELATED ARTICLES