बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन यह प्रयास शून्य साबित हो रहे हैं। दरअसल विधायक प्रदीप चौधरी बुलंदशहर जनपद के संविलियन विद्यालय अख्तियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और आठवीं के बच्चों से पहाड़े सुने तो आठवीं के बच्चे पहाड़े नहीं सुना सके। इसके बाद विधायक ने स्टाफ को फटकार लगाई और मुख्यमंत्री के समक्ष प्रकरण को रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान स्कूल में रजिस्टर्ड 130 छात्राओं के सापेक्ष कुल 57 की उपस्थिति मिले जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की बल्कि बालक तो अंग्रेजी का एक शब्द तक नहीं पढ़ सके। कक्षा सातवीं की छात्रा से जब अंग्रेजी पढ़ने के लिए कहा तो उसने किताब खोली लेकिन वह एक शब्द भी नहीं पढ़ पाई।
सातवीं की छात्रा नहीं पढ़ सकी अंग्रेजी के शब्द, आठवीं का बालक नहीं सुना पाया पहाड़ा
RELATED ARTICLES