बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गोदभराई की रस्म होने के बाद घर लौट रही युवती को कुछ लोगों ने अगवा करने का प्रयास किया। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों को आता देख बदमाश फायरिंग करते हुए कहीं ओर शादी करवाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मामला 23 फरवरी का है जब युवती की गोदभराई की रस्म होने के बाद वह अपने चाचा-चाची के साथ बाइक से गांव लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने बेटी को अगवा करने का प्रयास किया। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद राहगीर और अन्य परिजनों को आते देख आरोपी फायरिंग करते हुए युवती की शादी कहीं ओर करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।