बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): गुलावठी-हापुड़ बॉर्डर स्थित एक रुई धुनने की टाल में बुधवार की सुबह एक शव पड़ा मिला। शव की पहचान बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी भंवर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत का कारण पता चल सकेगा। आपको बता दें कि गुलावठी-हापुड़ बॉर्डर पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे धौलाना मार्ग पर रुई धुनने की टाल में एक शव पड़ा मिला। शव की सूचना फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने शव की शिनाख्त अपने चाचा भंवर सिंह के रूप में की। इसके बाद मृतक की पत्नी केला देवी थाने पहुंची और मृतक के जूते और कपड़ों से शव को पहचाना। इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उनके पति धौलाना मार्ग पर एक मैरिज होम में शादी समारोह में गए हुए थे, लेकिन वह घर नहीं लौटे। उनका फोन भी बंद आ रहा था। सुबह तक घर नहीं आने पर उनकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले थे। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक भंवर सिंह की मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।