बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में शुक्रवार को जिला बुलंदशहर के बांसी से बारात आई थी। रात लगभग नौ बजे चढ़त के दौरान एक बाराती की लात यहां से गुजर रहे ग्रामीण सचिन को लग गई जिसके बाद बराती और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और ग्रामीण एकत्र हो गई। इसके बाद बराती और ग्रामीणों में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान सचिन समेत दो लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची जिसके बाद बाराती भाग गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।