बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र में ब्रह्मानंद टी प्वाइंट के निकट बाइक सवार युवक सोमवार की रात कार की चपेट में आ गया जिससे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में शौक की लहर है। आपको बता दें कि खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर के रहने वाले 37 वर्षीय मंजीत सिंह सोमवार को बुलंदशहर अपनी एक रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वह करीब रात करीब आठ बजे कार्यक्रम से खुर्जा वापस लौट रहे थे जैसे ही वह हाईवे पर ब्रह्मानंद टी प्वाइंट पर पहुंचे तो कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे आसपास मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया जिसके बाद मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।