बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरोरा क्षेत्र के गांव उदयगढ़ी निवासी 20 वर्षीय एक युवक ने होली खेलने के बाद स्नान के लिए उसने गंगा में छलांग लगा दी। करीब दो घंटे की मश्कत के बाद उसका शव नदी से बरामद हुआ है। आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रामनारायण सिंह ने बताया कि गांव उदयगढ़ी का रहने वाला 20 वर्षीय नितिन शुक्रवार को होली खेलने के बाद खेतों के रास्ते गंगा नदी पर पहुंच गया। इसके बाद वह बांध नंबर छह पर पहुंचकर स्नान के लिए गंगा नदी में कूद गया, लेकिन युवक पानी से बाहर नहीं आ पाया। गोताखोरों ने दो घंटे बाद युवक के शव को बाहर निकाला। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
गंगा में स्नान के लिए लगाई छलांग, दो घंटे बाद मिला शव
RELATED ARTICLES