बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रौरा में एएसबी स्कूल के निकट गाड़ी खड़ी करना महंगा पड़ गया। स्कूल के मालिक कुलदीप ने सोनू पर तीन बार फायरिंग की जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और आरोपी कुलदीप को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गांव रौरा के रहने वाले छोटे सिंह के भाई चमन सिंह का कुछ समय पूर्व निधन हो गया था। छोटा भाई छोटे अपनी एक अन्य भतीजे सोनू व उसके परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। खोटा त्यौहार होने के चलते वह होली पर गांव आए थे। गांव से देर रात करीब दस बजे वह दिल्ली के लिए निकल गए। गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित एएसबी स्कूल के सामने पहुंचते ही सोनू की मां राजपाली को अचानक याद आया कि वह अपना फोन घर पर ही गांव में भूल आई है जिसके बाद सोनू ने स्कूल के सामने ही गाड़ी को रोक लिया। पीछे से आ रही छोटे सिंह ने भी कार रोक ली। उन्होंने गांव में फोन कर मां का मोबाइल फोन मंगा लिया। इसी दौरान स्कूल मालिक कुलदीप अपने पुत्र विवेक व शिवम के साथ बाहर निकला। उन्होंने कार खड़ी करने को लेकर सोनू के साथ अभद्रता की। सोनू द्वारा विरोध करने पर स्कूल मालिक कुलदीप ने पीड़ित पर फायरिंग की। एक गोली कनपटी पर लगाते हुए निकली। दूसरी गोली बाजू में लगी और तीसरी गोली पेट में जा लगी। गोली की आवाज से आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर मेडिकल रेफर कराया। वहीं स्कूल मालिक कुलदीप को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया और आरोपी कुलदीप व उनके दोनों पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल मलिक कुलदीप ने स्कूल में ही अपना निजी आवास बनाया हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एएसबी स्कूल के मालिक ने युवक को मारी गोली, तीन पर मुकदमा
RELATED ARTICLES