बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में उत्सव फार्म हाउस में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार की रात छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान पार्टी हॉल से हरियाणा मार्का की छह शराब की बोतले बरामद हुई थी। मौके से टीम ने आयोजक कपिल मित्तल निवासी किला रोड खुर्जा बुलंदशहर व उत्सव पार्टी हॉल के प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह निवासी छोटी होली पदम सिंह गेट को आबकारी अधिनियम 63 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया था।
आपको बता दें कि आबकारी निरीक्षक विचित्र कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ बुधवार की शाम करीब सात बजे धरपा क्षेत्र से वाहनों की चेकिंग करते हुए जेवर अड्डा चौराहा खुर्जा पहुंच गए वहां पर मुखबिर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई की। स्टेशन रोड खुर्जा पर स्थित उत्सव पार्टी हॉल में हरियाणा प्रांत की शराब परोसी जा रही है। मिली सूचना के बाद उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर को मामले से अवगत कराया। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम व पुलिस बल के साथ सिटी स्टेशन रोड पर पहुंची और उत्सव पार्टी हॉल में दाखिल हुई। उन्होंने देखा कि एक बड़े हॉल में शराब पार्टी चल रही है और हॉल में कपिल मित्तल का शराब का स्टाल लगा था। गेस्ट कॉकटेल पार्टी में जाम छलका रहे थे। टीम ने मदिरा के बने काउंटर पर पहुंचकर काउंटर पर खड़े व्यक्ति से मदिरा पान करने का लाइसेंस मांगा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा कपिल मित्तल नाम से लाइसेंस प्रस्तुत किया गया। जो आबकारी विभाग द्वारा वैध था। इसके बाद टीम ने काउंटर के ऊपर और नीचे रखी शराब की बोतलों को गहराई से जांचा तो करीब छह बोतले हरियाणा की पाई गई। आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी कपिल मित्तल निवासी किला रोड खुर्जा बुलंदशहर व उत्सव पार्टी हॉल के प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह छोटी होली पदम सिंह गेट के पास थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर के खिलाफ आबकारी अधिनियम 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में भेज दिया था।
कहां से आई तस्करी की शराब
अब सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस की जगह-जगह चल रही इतनी नाकाबंदी और चेकिंग के बावजूद दूसरे प्रदेश की शराब की तस्करी कैसे की जा रही है। बड़े स्तर पर हरियाणा से स्मगलिंग कर यह शराब उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के स्टेशन रोड खुर्जा पर स्थित उत्सव पार्टी हॉल में पहुंची कैसे? सवाल यह भी है कि हरियाणा मार्का की शराब पुलिस के इतने सख्त पहरे के बाद भी जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में लाया कौन?