बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव रजपुरा खुर्द में एक निर्माणाधीन फैक्टरी में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। फैक्टरी मालिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्टरी का निर्माण कर रहे हैं। मंगलवार रात चार युवकों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फैक्टरी का ताला तोड़ दिया और करीब आठ लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीरेंद्र ने तहरीर देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पुलिस मामले को मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।