बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश में शराब के दामों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने 60 हजार करोड़ कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के साथ बीयर, अंग्रेजी और देसी शराब एक साथ एक ही दुकान पर मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत देसी शराब के दाम में पांच रुपए का इजाफा किया गया है। देसी शराब की 200 एमएल की बोतल में अप्रैल महीने से पांच रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। हालांकि आबकारी विभाग ने देसी शराब बनाने वाली डिस्टलरी थोक विक्रेता और फुटकर कारोबारी का मार्जिन भी बढ़ाया है। फुटकर दुकानों का कोटा 10 फ़ीसदी बढ़ाया गया है। सरकार के इस फैसले से विभाग को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
गुरुवार को लखनऊ में आयोजित कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 60 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि नई नीति में कंपोजिट दुकान खोलने की अनुमति दी गई है जिसमें बियर, वाइन, विदेशी मदिरा की बिक्री एक साथ हो सकेगी। यदि कोई कंपोजिट दुकान का लाइसेंस धारक, मॉडल शॉप की अर्हतें पूरी करता है और अपनी कंपोजिट शॉप को मॉडल शॉप में परिवर्तित करने का अनुरोध करता है तो उसे मदिरापान शुल्क लेकर परिवर्तन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसी के साथ नई नीति में शराब का आयात-निर्यात बढ़ाने को तमाम रियायतें भी प्रदान की गई हैं। इसी के साथ यदि किसी समारोह स्थल पर अन्य प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य मदिरा का स्टॉक या सेवन किया जाना पाया जाता है तो इवेंट बार लाइसेंस धारक एवं इवेंट स्थल के प्रबंधक या स्वामी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।