शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फरवरी को होने वाली शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन न्याय पंचायत खरखाली के संविलियन विद्यालय ढकौली वि.क्षे. बी०बी० नगर, जिला-बुलन्दशहर में किया गया।
शिक्षक संकुल बैठक में नोडल शिक्षक संकुल जितेंद्र कुमार ने “सरस्वती वंदना’ के साथ बैठक की शुरुआत की। आज की बैठक सात सत्र-पास द मैसेज, निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तम अकादमिक अभ्यास, भाषा एवं गणित आधारित शिक्षण कार्य पर चर्चा, भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा, Eco club for mission Life, प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र, समेकन एवं धन्यवाद पर हुई। प्रथम सत्र ‘पास द मैसेज’ के साथ बैठक की शुरुआत के साथ अन्तिम सत्र समेकन एवं धन्यवाद पर समाप्त हुई। बैठक में Eco club for Mission Life पर विस्तृत चर्चा हुई। अन्त में सभी सत्रों की पुनरावृत्ति की गई। शिक्षक संकुल बैठक में डायट प्रवक्ता ललित यादव, समस्त शिक्षक संकुल एवं न्याय पंचायत खरखाली के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।