बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): दिन में गर्मी और रात में सर्दी होने की वजह से लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को नाक सूजना व गले में खुजली की समस्या अधिक बढ़ रही है। जिला अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता दिनेश ने बताया कि सुबह शाम ठंडी हवा चल रही है और दिन में गर्मी जैसा मौसम रहता है। मौसम के बदलाव के कारण लोग अधिक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मरीज को ज्यादातर नाक सूजना व गले में खुजली की शिकायत हो रही है। इसे ड्राई एलर्जी कहते हैं। आपको बता दें कि जिला अस्पताल सीएमएस प्रभारी डॉक्टर प्रदीप राणा का कहना है कि जाती हुई ठंड लोगों को काफी सता रही है। प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में आ रहे हैं। सर्दी में लापरवाही के कारण बच्चों को सांस लेने में भी परेशानियां हो रही हैं। इन दोनों नाक और आंख में खुजली, नाक बंद होना या बहना जैसी परेशानी हो रही है। सभी को परामर्श एवं दवा दी जा रही है। ओपीडी में आने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा बच्चे हैं। इस मौसम में बचाव जरूर करें।