बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने मंगलवार को बाईपास से रघुनाथपुर गौशाला जाने वाले मार्ग पर सजन लाल यादव, नवनीत बंसल व चारु मोहन की 10 बीघा भूमि और लव तायल व रेवती हलवाई की करीब छह बीघा भूमि पर अनधिकृत भूमि विकसित हो रही थी जिसे ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने जोन-सिकंदराबाद में अनधिकृत रूप से करीब 16 बीघा भूमि में विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि सिकंदराबाद क्षेत्र में दो अनधिकृत कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करें और किसी भी अनधिकृत कॉलोनी में भूखंड का क्रय न करें।
अवैध प्लॉटिंगों पर चला बुलडोजर
RELATED ARTICLES