बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने सरकार की निगरानी वाली सहकारी संस्था पराग के कलेक्शन सेंटर से केमिकल से दूध बनाने का खुलासा किया है। टीम ने केंद्र पर छापामार कार्रवाई की जिसके बाद वह आश्चर्यचकित रह गई। सेंटर से व्हे पाउडर और सॉर्बिटोल जैसे केमिकल भी बरामद किए हैं। अन्य केमिकल्स से जहरीला दूध बनाकर पराग को सप्लाई किया जा रहा था। खानपुर के गांव कुरावली में पराग का मिल्क कलेक्शन सेंटर है। पराग अपने केंद्र संचालक की मदद से सीधे पशुपालकों से दूध खरीदता है। इस केंद्र पर देर रात फूड विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। डीओ विनीत कुमार की अगुवाई में छापामार कार्रवाई की गई। सेंटर के कलेक्शन रजिस्टर में 60 से 65 लीटर दूध की खरीद अंकित की गई थी जबकि मौके पर 125 लीटर दूध सेंटर पर मिला। ऐसे में टीम को शक हुआ। इसके बाद उसने जांच पड़ताल की तो असलियत सामने आई। दूध के सैंपल लेकर टीम ने लेबोरेटरी में भेज दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि केमिकल से दूध बनाकर तैयार किया जा रहा था।